As fuel prices continue to skyrocket on Friday, petrol price has reached Rs 81.28 per litre and diesel at Rs 73.30 per litre in the national capital. On the other hand, the price of petrol rose to Rs 88.67 per litre in Mumbai, while diesel is being sold at 77.82 per litre.
#PetrolDiesel #FuelPrice #PublicOpinion
पेट्रोल- डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं..पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल जहां 28 पैसे प्रति लीटर दिल्ली में महंगा हुआ है. वहीं, डीजल में भी 22 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.